राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेल संस्थाएं

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (IOC आईओसी) आईओसी दुनिया भर में आधुनिक ओलंपिक आंदोलन का सर्वोच्च शासी निकाय है इसका मुख्यालय लुसाने, स्विट्जरलैंड में है। IOC की स्थापना 23 जून 1894 को फ्रांस के पियरे डे कूबर्टिन द्वारा की गई, रूस के दिमित्री विकिलिस इसके के प्रथम अध्यक्ष थे। आईओसी की स्थापना मुख्य रूप से विलुप्त हो चुके प्राचीन ओलंपिक खेलों को पुनर्जीवित करने के लिए की गई थी। वर्तमान में 206 देश IOC के सदस्य हैं 23 जून को प्रति वर्ष ओलिंपिक दिवस के रूप में मनाया जाता है। वर्तमान में जर्मनी के थॉमस बक इसके अध्यक्ष हैं। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के कार्य IOC का मुख्य कार्य ओलंपिक आंदोलन को बढ़ावा देना और ओलंपिक आंदोलन का नेतृत्व करना है। खेल और खेल प्रतियोगिताओं के संगठन, विकास और समन्वय को प्रोत्साहित करना और समर्थन करना; ओलंपिक खेलों के नियमित आयोजन को सुनिश्चित करना; खेलों के माध्यम से विश्व शांति की स्थापना एवं मानवता की सेवा ओलंपिक आंदोलन को प्रभावित करने वाले किसी भी प्रकार के भेदभाव जैसी रंग भेद, लैंगिक असमानता, नशाखोरी आदि के खिलाफ कार्य करना; प...