राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेल संस्थाएं
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (IOC आईओसी)
आईओसी दुनिया भर में आधुनिक ओलंपिक आंदोलन का सर्वोच्च शासी निकाय है इसका मुख्यालय लुसाने, स्विट्जरलैंड में है।
IOC की स्थापना 23 जून 1894 को फ्रांस के पियरे डे कूबर्टिन द्वारा की गई, रूस के दिमित्री विकिलिस इसके के प्रथम अध्यक्ष थे।
आईओसी की स्थापना मुख्य रूप से विलुप्त हो चुके प्राचीन ओलंपिक खेलों को पुनर्जीवित करने के लिए की गई थी। वर्तमान में 206 देश IOC के सदस्य हैं
23 जून को प्रति वर्ष ओलिंपिक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
वर्तमान में जर्मनी के थॉमस बक इसके अध्यक्ष हैं।
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के कार्य
IOC का मुख्य कार्य ओलंपिक आंदोलन को बढ़ावा देना और ओलंपिक आंदोलन का नेतृत्व करना है।
खेल और खेल प्रतियोगिताओं के संगठन, विकास और समन्वय को प्रोत्साहित करना और समर्थन करना;
ओलंपिक खेलों के नियमित आयोजन को सुनिश्चित करना;
खेलों के माध्यम से विश्व शांति की स्थापना एवं मानवता की सेवा
ओलंपिक आंदोलन को प्रभावित करने वाले किसी भी प्रकार के भेदभाव जैसी रंग भेद, लैंगिक असमानता, नशाखोरी आदि के खिलाफ कार्य करना;
पुरुषों और महिलाओं की समानता के सिद्धांत को लागू करने के दृष्टिकोण के साथ सभी स्तरों पर और सभी संरचनाओं में खेल में महिलाओं के प्रचार को प्रोत्साहित करना और समर्थन करना।
गरीब व वैश्विक आतंकवाद आदि से प्रभावित देशों में ओलंपिक खेलों की तैयारी व शांति स्थापना हेतु सहयोग करना।
-------------------------------------------
भारतीय ओलंपिक संघ
Indian Olympic Association (IOA)
भारतीय ओलंपिक संघ भारत में ओलंपिक आंदोलन को सुचारू रूप से चलाने वाली स्वायत्तशासी संस्था है। IOA की स्थापना 1927 में हुई थी और दोराब जी टाटा इसके प्रथम अध्यक्ष तथा डा० ए जी नोरीन इसके प्रथम सचिव हुए। आईओए का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है
IOA के कार्य
भारतीय ओलम्पिक संघ भारत की राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (एनओसी) है। संघ का कार्य ओलंपिक खेलों, एशियाई खेलों व अन्य अंतरराष्ट्रीय बहु-खेल प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीटों का चयन करना और भारतीय दल का प्रबंधन करना है। यह भारतीय राष्ट्रमंडल खेल संघ कि तरह भी कार्य करता है, तथा राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीटों का भी चयन करता है। .
-------------------
भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Athority of India) - SAI
भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) भारत का सर्वोच्च राष्ट्रीय खेल निकाय है, जिसे भारत में खेल के विकास के लिए भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा 1984 में स्थापित किया गया था। SAI का मुख्यालय जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली में है।
SAI अपनी खेल प्रोत्साहन योजनाओं के माध्यम से भारतीय खेल प्राधिकरण युवाओं में खेल प्रतिभा खोजने व उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए प्रशिक्षित करता है।
SAI खिलाड़ियों के लिए आवश्यक आधारभूत ढ़ांचा, उपकरण, प्रशिक्षण सुविधाएं और प्रतियोगिता के अवसर प्रदान करता है।
SAI के केन्द्र
- SAI के 2 खेल शैक्षणिक संस्थान,
- 10 क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र।
- 14 "उत्कृष्टता केंद्र" (COE / COX),
- 56 "खेल प्रशिक्षण केंद्र" (STC) और
- 20 "विशेष क्षेत्र खेल" (SAG) हैं
- SAI नेताजी सुभाष हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर (शिलारू, हिमाचल प्रदेश)
Comments
Post a Comment