राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेल संस्थाएं

 अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (IOC आईओसी)



आईओसी दुनिया भर में आधुनिक ओलंपिक आंदोलन का सर्वोच्च शासी निकाय है  इसका मुख्यालय लुसाने, स्विट्जरलैंड में है। 

IOC की स्थापना 23 जून 1894 को फ्रांस के पियरे डे कूबर्टिन द्वारा की गई, रूस के दिमित्री विकिलिस इसके के प्रथम अध्यक्ष थे।

आईओसी की स्थापना मुख्य रूप से विलुप्त हो चुके प्राचीन ओलंपिक खेलों को पुनर्जीवित करने के लिए की गई थी। वर्तमान में 206 देश IOC के सदस्य हैं

23 जून को प्रति वर्ष ओलिंपिक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

वर्तमान में जर्मनी के थॉमस बक इसके अध्यक्ष हैं।


अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के कार्य

  • IOC का मुख्य कार्य ओलंपिक आंदोलन को बढ़ावा देना और ओलंपिक आंदोलन का नेतृत्व करना है। 

  • खेल और खेल प्रतियोगिताओं के संगठन, विकास और समन्वय को प्रोत्साहित करना और समर्थन करना;

  • ओलंपिक खेलों के नियमित आयोजन को सुनिश्चित करना;

  • खेलों के माध्यम से विश्व शांति की स्थापना एवं मानवता की सेवा 

  • ओलंपिक आंदोलन को प्रभावित करने वाले किसी भी प्रकार के भेदभाव जैसी रंग भेद, लैंगिक असमानता, नशाखोरी आदि के खिलाफ कार्य करना;

  • पुरुषों और महिलाओं की समानता के सिद्धांत को लागू करने के दृष्टिकोण के साथ सभी स्तरों पर और सभी संरचनाओं में खेल में महिलाओं के प्रचार को प्रोत्साहित करना और समर्थन करना।

  • गरीब व वैश्विक आतंकवाद आदि से प्रभावित देशों में ओलंपिक खेलों की तैयारी व शांति स्थापना हेतु सहयोग करना।


-------------------------------------------

भारतीय ओलंपिक संघ 

Indian Olympic Association (IOA)




भारतीय ओलंपिक संघ भारत में ओलंपिक आंदोलन को सुचारू रूप से चलाने वाली स्वायत्तशासी संस्था है। IOA की स्थापना 1927 में हुई थी और दोराब जी टाटा इसके प्रथम अध्यक्ष तथा डा० ए जी नोरीन इसके प्रथम सचिव हुए। आईओए का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है

IOA के कार्य

भारतीय ओलम्पिक संघ भारत की राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (एनओसी) है। संघ का कार्य ओलंपिक खेलों, एशियाई खेलों व अन्य अंतरराष्ट्रीय बहु-खेल प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीटों का चयन करना और भारतीय दल का प्रबंधन करना है। यह भारतीय राष्ट्रमंडल खेल संघ कि तरह भी कार्य करता है, तथा राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीटों का भी चयन करता है। .

-------------------


भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Athority of India) - SAI



भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) भारत का सर्वोच्च राष्ट्रीय खेल निकाय है, जिसे भारत में खेल के विकास के लिए भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा 1984 में स्थापित किया गया था। SAI का मुख्यालय जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली में है।

SAI अपनी खेल प्रोत्साहन योजनाओं के माध्यम से भारतीय खेल प्राधिकरण युवाओं में खेल प्रतिभा खोजने व उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए प्रशिक्षित करता है।  

SAI खिलाड़ियों के लिए आवश्यक आधारभूत ढ़ांचा, उपकरण, प्रशिक्षण सुविधाएं और प्रतियोगिता के अवसर प्रदान करता है।

SAI के केन्द्र

  • SAI के 2 खेल शैक्षणिक संस्थान, 
  • 10 क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र।  
  • 14 "उत्कृष्टता केंद्र" (COE / COX), 
  • 56 "खेल प्रशिक्षण केंद्र" (STC) और 
  • 20 "विशेष क्षेत्र खेल" (SAG) हैं 
  • SAI नेताजी सुभाष हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर (शिलारू, हिमाचल प्रदेश)
----------------------------------------------

यंग मैन क्रिश्चियन एसोसिएशन (YMCA)

यंग मैन क्रिश्चियन एसोसिएशन (YMCA) की स्थापना 1844 में लंदन में सर जॉर्ज विलियम द्वारा की गई थी। जिसका मुख्य उद्देश्य गलत कार्यों में लिप्त युवाओं को नैतिक, धार्मिक व शारीरिक शिक्षा प्रदान कर युवाओं को स्वस्थ रखना तथा उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर लाना था।
वर्तमान में YMCA एक विश्वव्यापी संस्था है जो कि युवाओं के लिए विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं शारीरिक शिक्षा कार्यक्रमों एवं पाठ्यक्रमों का संचालन करती है। विश्व के 120 देशों में YMCA की शाखाएं सक्रिय हैैं।

सन 1857 में कोलकाता में एशिया की प्रथम YMCA की शाखा स्थापना हुई। परंतु 1920 में H.C. BUCH द्वारा मद्रास में YMCA की शाखा की स्थापना से भारत में इसके कार्यक्रमों में का विस्तार हुआ। YMCA की भारत में शारीरिक शिक्षा एवं आधुनिक खेलों के प्रचार प्रसार में मुख्य भूमिका रही है। वर्तमान में भारत में YMCA की 140 शाखाएं कार्यरत हैं।

YMCA का प्रतीक चिन्ह 




YMCA का प्रतीक चिन्ह एक लाल रंग का उल्टा त्रिभुज है जिसके तीन कोने मनुष्य के शरीर, बुद्धि एवं आत्मा की एकरुपता एकता को दर्शाते हैं।

भारत में वाईएमसीए का योगदान

YMCA के माध्यम से ही तत्कालीन आधुनिक खेल जैसे बास्केटबॉल वॉलीबॉल हॉकी आदि का भारत में प्रचार प्रसार हुआ।
 YMCA मद्रास के संस्थापक HC BUCH द्वारा की भारत में IOA की स्थापना में मुख्य भूमिका रही जिससे भारत में ओलंपिक आंदोलन को बल मिला। ओलंपिक की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम को प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ।
वर्तमान में भी वाईएमसीए युवाओं के कल्याण एवं स्वास्थ्य व सामाजिक विकास हेतु विभिन्न कार्यक्रम एवं पाठ्यक्रम संचालित करती है 
----------------------------




Comments

Popular posts from this blog

1st Sem Unit 1 शारीरिक शिक्षा अर्थ एवं परिभाषायें, लक्ष्य एवं उद्देश्य

वृद्धि एवं विकास को प्रभावित करने वाले कारक

शारीरिक शिक्षा के दार्शनिक आधार