Sem 1 (unit 1) शारीरिक शिक्षा के लक्ष्य, उद्देश्य एवं क्षेत्र

शारीरिक शिक्षा के लक्ष्य, उद्देश्य एवं क्षेत्र Aims, Objectives & Scope of Physical Education शारीरिक शिक्षा का लक्ष्य शारीरिक शिक्षा के लक्ष्य एवं उद्देश्य के बारे में जानने से पहले लक्ष्य एवं उद्देश्य के बीच में अंतर जानना आवश्यक है। लक्ष्य - Aim - (Ultimate Goal) किसी कार्य को करने का अंतिम अथवा चरम उद्देश्य लक्ष्य (Ultimate Goal) लक्ष्य कहलाता है। कोई भी कार्य बिना लक्ष्य के नहीं किया जाता है। उद्देश्य - Objectives अंतिम लक्ष्य (Aim) प्राप्ति करने से पूर्व हमें अनेक छोटे-छोटे कार्य पूर्ण करने होते हैं जिन्हें किए बिना हम अपने अंतिम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकते। अंतिम उद्देश्य की प्राप्ति की प्रक्रिया में किए जाने वाले आवश्यक कार्य जिनके बिना लक्ष्य तक नहीं पहुंचा जा सकता, उद्देश्य (objectives) कहलाते हैं। उदाहरण के लिए किसी भी खिलाड़ी के लिए ओलंपिक खेलों में पदक जीतना उसका अंतिम लक्ष्य (Aim) होता है। परंतु उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उसे आवश्यक रूप से सर्वप्रथम अपने प्रदेश स्तर पर फिर राष्ट्रीय स्तर पर और फिर ओलंपिक की योग्यता प्रतियोगिताओं में सफलता...