Sem 1 प्रश्नोत्तर- ओलंपिक
लघु प्रश्नोत्तर प्राचीन भारत में शारीरिक शिक्षा योग का जन्म किस काल में हुआ - वैदिक काल में योग के जनक किसे कहा जाता है - महर्षि पतंजलि को भारत में अखाड़ा आंदोलन के प्रणेता तथा भारतीय शारीरिक शिक्षा का पितामह किन्हें कहा जाता है - समर्थ गुरु रामदास को वैदिक एवं महाकाव्य काल में विद्यालयों को क्या कहा जाता था - गुरुकुल हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल (HVPM) की स्थापना किसने, कब और कहां की - वैद्य बंधुओं ने 1914 में अमरावती (महाराष्ट्र) YMCA मद्रास की स्थापना किसने और कब की - एच . सी. बक ने 1920 में YMCA का पूर्ण नाम - यंग मैन क्रिश्चियन एसोसिएशन ################################################## प्राचीन ओलंपिक (776 ईसा पूर्व से 394 ईस्वी तक) प्राचीन ओलंपिक कब और कहां से प्रारंभ हुए थे- 776 BC में ओलंपिया (यूनान) से ओलंपिक खेल कितने वर्ष की अवधि में होते थे- 4 वर्ष प्राचीन ओलंपिक किस देवता के सम्मान में होते थे- जीयस प्राचीन ओलंपिक खेलों में कौन से खिलाड़ी भाग लेते थे- केवल यूनान के मूल नागरिकों को ही खेलों में भाग लेने का अधिकार था ओलंपिक खेलों में कौन भाग लेते थे- केवल पुरुषों को भ...